बेंगलुरु। श्री गुरु गणेश सेवा समिति कर्नाटका के अध्यक्ष गौतम चंद धारीवाल को महावीर इंटरनेशनल मुंबई, (एमआईएम) द्वारा कोविड 19 फाईटर सेवासम्मान प्रदान किया गया है। उल्लेखनीय है कि धारीवाल द्वारा समिति के तत्वावधान में तथा व्यक्तिगत एवं मित्रवत सहयोग से बेंगलुरु के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों को फूड पैकेट, राशन किट वितरित किए गए। साथ ही कोविड 19 के सुरक्षा उपकरण जिनमें फेस मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि का वितरण, क्षेत्रवाईज पुलिस थानों व ट्रैफिक पाइंट पर किया गया। महावीर इंटरनेशनल मुंबई की मेडिकल सर्विसेज के डायरेक्टर वीर डॉ नेमीचंद छाजेड़ द्वारा धारीवाल के प्रेरणादायक एवं कुशल मार्गदर्शन में हुए सेवा कार्य हेतु यह सेवा सम्मान पत्र प्रदान किया गया। धारीवाल को मिशन कौमी एकता द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान से भी नवाजा गया है।