जयपुर। सशस्त्र बलों और राष्ट्र की ओर से, सप्त शक्ति कमांड ने कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई के इस चालिसवें दिन पर कोरोना योद्धाओं को सलामी दी। आर्मी के राजस्थान पीआरओ कर्नल सोम्बित घोष ने बताया कि इस अवधि के दौरान, हर भारतीय द्वारा सामाजिक दूरी के मापदंडों का पालन कर, व्यक्तिगत आवाजाही पर अंकुश लगा कर व आर्थिक कठिनाई का सामना कर इस महायुध्द मेंअपना योगदान दिया है। हालांकि, यह कोरोना वॉरियर्स ही हैं जो हर चरण में वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए अपने जीवन को जोखिम में डाल कर देशवासियों के जीवन की रक्षा कर रहे हैं। ये सीमावर्ती योद्धा डॉक्टर, नर्स, ज़मीनी स्तर पर जिला और ब्लॉक स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आगनवाड़ी सदस्य जो बहुत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कोरोना जांच का संचालन करने में काफी जोखिम उठाते हैं, पुलिस बल के सदस्य जो लॉक- डाउन के प्रतिबंधों को लागू करने में मदद करते हैं तथा कार्यकर्ता जो बुनियादी सुविधाओं और आवश्यक सेवाओं को सुनिश्चित कर रहे हैं। ये योद्धा महामारी के खिलाफ हमारे देश की लड़ाई की अग्रिम पंक्ति में सीना तान कर खड़ें हैं। भारतीय सशस्त्र बल इन योद्धाओं को सलाम करते हैं और उनके के लिए आभारी हैं। कोरोना वॉरियर्स के प्रति सशस्त्र बलों की एकजुटता और आभार व्यक्त करने के लिए सप्त शक्ति कमान ने आज कई कार्यक्रम आयोजित किए जिनमें सवाई मान सिंह अस्पताल जयपुर, सिविल अस्पताल भठिंडा , मथुरा-वृंदावन में चिकित्सा सुविधा और कई अन्य अस्पताल थे जिनको सशस्त्र बलों के प्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया गया। आभार के रूप में, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण, sanitisers और चिकित्सा की वस्तुओं को अस्पतालों में वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त, प्रशंसा को व्यक्त करने के लिए शहरों में लोकप्रिय स्थानों पर सैन्य बैंड की भागीदारी के साथ स्मारक कार्यक्रम आयोजित किए गए। भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों ने भी एक आभार के रूप में सवाई मान सिंह अस्पताल जयपुर के ऊपर से एक फ्लाई-पास्ट किया और फूलों की पंखुड़ियों से बौछार करते हुए इन योद्धाओं का सम्मान किया।
सप्त शक्ति कमांड ने कोरोना वॉरियर्स को किया सलाम