जयपुर। भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में प्रयत्नशील सर्व समाज के सामाजिक एवं व्यवसाय क्षेत्र में सोशल एंटरप्रेन्योर हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्थान द्वारा पत्रकार संजय जोशी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल कर मीडिया विंग का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। हेल्प इंडिया के राष्ट्रीय सचिव डॉ जगदीश पारीक द्वारा यह नियुक्ति की गई है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के स्किल डेवलपमेंट एवं नीति आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान हेल्प इंडिया सामाजिक परिवेश में लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं व्यापार सहित विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान करने में अग्रणी भूमिका अदा कर रहा है। राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ पवन कुमार ने बताया कि गत वर्ष अनेक विशिष्ट क्रियाकलापों-कार्यक्रमों की बदौलत वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड अवॉर्ड से नवाजे गए हेल्प इंडिया संस्थान द्वारा हाल ही में वैश्विक महामारी कोरोना एवं लोक डाउन के मद्देनजर बड़ी संख्या में जरुरतमन्दों को फेसमास्क, सैनिटाइजर, भोजन पैकेट व राशन सामग्री का भी वितरण व्यापक स्तर पर देश के विभिन्न शहरों में किया जा रहा है।
संजय जोशी हेल्प इंडिया में मीडिया विंग के चेयरमैन नियुक्त