न्यूजडेस्क। (शौकीन जैन)। वैश्विक महामारी कोरोना एवं लोक डाउन के बीच मध्यप्रदेश के उज्जैन संभाग मुख्यालय के जिला कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने आदेश जारी कर राष्ट्रीय एवं राज्य मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंपों को 24 घंटे खुले रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इन मार्गों पर प्रत्येक 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ढाबा संबंधित एसडीएम से अनुमति प्राप्त कर प्रातः 7:00 बजे से 11:00 बजे तक खुला रहेगा। वर्तमान में कृषि उत्पादन, पीडीएस खाद्यान्न का परिवहन व उपार्जन का कार्य प्रारंभ है।साथ ही मेडिकल उपकरण व आवश्यक वस्तुओं के परिवहन हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राज्य मार्गों पर परिवहन जारी है। इसी के मद्देनजर पेट्रोल पंप एवं ढाबा खोलने की अनुमति दी गई है।
राष्ट्रीय एवं राज्य मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप 24 घंटे खुले रहेंगे, प्रत्येक 25 किलोमीटर की दूरी पर ढाबा को खोलने की अनुमति..