मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीणा राणा ने विधानसभा पहुंचकर चुनाव की तैयारी का जायजा लिया
भोपाल। राज्यसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन आयोग ने समीक्षा शुरू कर दी है। सभी राज्यों से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि जून के अंतिम सप्ताह में राज्यसभा के लिए मतदान हो सकता है। मप्र की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीणा राणा ने मंगलवार को मप्र विधानसभा परिसर पहुंच कर राज्यसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की।
मप्र की तीन रिक्त सीटों पर चुनाव होना है। इस चुनाव में राजा-महाराजा की प्रतिष्ठा दांव पर है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस से भाजपा में गये ज्योतिरादित्य सिंधिया का चुना जाना लगभग तय है।