करौली, 19 मई। कोरोना वायरस महामारी एवं लॉक डाउन के कारण लोगो के खाने की सामग्री की समस्या होने की स्थिति में करौली विधायक लाखन सिंह एवं उनके सहयोगियों के द्वारा जरूरतमंद, असहायों के लिये लगभग 5000 कट्टो की पांच पिकअपों को कलेक्ट्रेट परिसर से करौली विधायक लाखन सिंह, जिला कलक्टर डॉ मोहनलाल यादव, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह सामग्री करौली क्षेत्र में जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहूंचेगीं। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, जिला परिषद सीईओं राजेन्द्र सिंह चारण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाशचंद एसडीएम देवेन्द्र सिंह परमार, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
केरला से एक हजार श्रमिक कल आऐंगे
करौली 19 मई। जिला कलक्टर डॉ मोहन लाल यादव ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते संक्रमण से बचने के लिये लागू लॉक डाउन की स्थिति में जिले में विभिन्न राज्यों से प्रवासी मजदूर व श्रमिकों का आना जारी है, इसके लिये जिला प्रशासन के द्वारा ब्लाक व ग्राम पंचायत स्तर तक श्रमिकों को सुरक्षित चैकपोस्टों व स्टेशन पर स्क्रीनिंग कर घर पहुंचाने के लिये पूर्ण व्यवस्था की जा रही है, इस संबंध में अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित किया जा चुका है।श्रमिकों को लक्षण आने पर संस्थागत व नहीं आने पर होम क्वारेंटाइन 14 दिन के लिये किया जा रहा है। जिला कलक्टर ने बताया कि करौली के 1078 श्रमिकों को 18 मई को केरला के तिरूर से चलकर ट्रेन हिंडौन रेलवे स्टेशन पर 20 मई को लगभग दोपहर 12.30 बजे पहुंचेगी, इस संबंध में संपूर्ण आवश्यक तैयारियां कर ली गई है।