न्यूजडेस्क। (शौकीन जैन)। नीमच में रविवार के सूर्यास्त के साथ कोरोना विस्फोट हुआ है यहां पर एक साथ 15 नए पूर्णा पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसके बाद प्रशासन एकदम सकते में आया और एक आपात बैठक जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में सभी वरिष्ठ अधिकारियों की बुलाई गई। जिसमें आगे की रणनीति को लेकर चर्चा चल रही है, बताया जा रहा है कि यह 15 लोग हाल ही में संक्रमित हुए लोगों के संपर्क में आए हुए लोग हैं जिनकी रिपोर्ट सामने आई है। कुछ ही देर बाद प्रशासन पूरे मामले का खुलासा करेगा। कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे ने बताया कि रविवार 10 मई को कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई कुल 59 जांच रिपोर्ट में से 15 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है शेष 44 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 पॉजिटिव लोगों में 8 लोग मेहनोत नगर क्षेत्र से और 7 घंटाघर क्षेत्र से है। गौरतलब है कि इससे पहले 13 कुल लोग संक्रमित थे लेकिन अब 15 लोगों के नए पॉजिटिव सामने आने के बाद यह आंकड़ा सीधे 28 पर पहुंच गया है जो कि अब बड़ी चिंता का कारण नीमच के लिए है।
नीमच में फूटा अब कोरोना बम, एक साथ 15 लोग पॉजिटिव, प्रशासन की आपात बैठक..