मैसूरु। महाराणा प्रताप सिंम्हा राजपूत क्षत्रिय समाज के तत्वावधान में महाराणा प्रताप जयंती मनाई गई। सर्व प्रथम महाराणा प्रताप की तस्वीर पर पुष्पहार पहनाकर कर व दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की गई। प्रमुख समाजसेवी हंसराज पगारिया के मुताबिक जय मेवाड़, जय राजपूताना व महाराणा प्रताप के जयकारों से परिसर को गुंजायमान कर दिया गया। पृथ्वीसिंह चाँदावत ने महाराणा प्रताप के देशभक्ति व मुगलो से निरंतर लोहा लेने का इतिहास बताते हुए महाराणा की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए लोगों में जोश भरा। इसके पश्चात दिवस विशेष पर जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी की पालना की गई। इस अवसर पर महाराणा प्रताप सिम्हाजी राजपूत क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, उपाध्यक्ष अनीता सिंह, सचिव मंजूनाथ सिंह, महाराणा प्रताप राजपूत मंडल के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चाँदावत, कोषाध्यक्ष गणपत सिंह बालावत, कर्नाटक सरकार के आश्रय समिति के सदस्य हंसराज पगारिया, दलीचंद श्रीश्रीमाल आदि मौजूद रहे।