करौली, 4 मई।कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के चलते लॉक डाउन की स्थिति में करौली ब्लॉक में संचालित नवाचार स्त्री स्वाभिमान अभियान के लिए सीएससी करौली के संचालक दीपक शर्मा एवं आशा सिंह विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर द्वारा विकास अधिकारी नीरज शर्मा को 250 सैनिटरी नैपकिंस ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के लिए वितरण करवाने हेतु दिए गए ताकि कोरोनावायरस संक्रमण के चलते लॉक डाउन की अवधि में महिलाओं को मासिक धर्म के समय असुरक्षित साधनों का करने के लिए मजबूर ना होना पड़े।
इसके साथ ही उन्होने बताया कि सोमवार को इसी अभियान के तहत हमने मासलपुर तहसील की ग्राम पंचायत जमूरा में 50 सेनेटरी नैपकिन ग्रामीण महिलाओं में वितरित कर इस नवाचार का शुभारंभ किया।