जिले मे कोरोना का अभी तक मिल चुके 3 संक्रमितों का उपचार जारी

     करौली, 27 मई। सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि जिले में अबतक मिल चुके  3 संक्रमितों का उपचार जारी है। विभाग के द्वारा कुल 1618 सैम्पल भेजे गये थें। जिनमें से 3 की पॉजिटिव व 1421 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है व शेष की आना बाकी है। उन्होने बताया कि जिले में द्वितीय चरण अब तक कुल 1587885 लोगो की स्क्रींनिंग हो चुकी है। इसके साथ ही उन्होने बताया कि होम क्वारैन्टाईन के लिये अधिग्रहित भवनों में 144 लोगो को होम क्वारैन्टाईन किया है एवं 8562 लोगो को उन्ही के घरो में होम क्वारैन्टाईन किया गया है। जिले में आईसोलेशन बैड 355 हैै, क्वारैन्टाईन बेड 1906, आईसीयू बैड 10, वेंटिलेटर 12, एम्बूलेंस वैन 2, पीपीई किट्स 3289 एवं एन95 मास्क 5009 उपलब्ध है।