जिला कलक्टर की अपील से प्रेरित होकर किया आर्थिक सहयोग

 

करौली, 15 मई। जिला कलक्टर डॉ मोहन लाल यादव की अपील पर कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन की स्थिति में प्रभावित हुए निराश्रित व गरीबों की मदद के लिये आदि गौड बाहम्न समाज समिति करौली के द्वारा कुल 116338 रूश्की राशि का सहयोग किया है। जिसमें से 11 हजार रू की का चैक मुख्यमंत्री सहायता कोष हेतु एवं 105338 रू की राशि का चैक पीएम केयर्स हेतु जिला कलक्टर डॉ मोहनलाल यादव को सौपे। जिला कलक्टर ने इस सराहनीय कार्य के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।

इसी प्रकार दारूल उलूम वोस्ताने हमीदी के अध्यक्ष मोहम्मद जियाउलहल के बेटे व मुस्लिम युवा नेता करौली के मोहम्मद याहया ने 5100 रू की राशि का चैक पीएम केयर्स हेतु जिला कलक्टर डॉ मोहनलाल यादव को सौंपा।इस सराहनीय कार्य के लिये जिला कलक्टर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।