जोधपुर। वैश्विक महामारी कोरोना एवं लोकडावन के मद्दे
नजर जोधपुर हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्थान की पूरी टीम सामाजिक सरोकारों में सक्रियता से मैदान में कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रही है। फेसमास्क मुहिम, सेनिटाइजर, भोजन व सूखा राशन जैसे हर कार्य के लिए मातृशक्ति के नेतृत्व में संस्था द्वारा शानदार कार्य किये जा रहे है। इसी क्रम में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें 21 लोगो ने रक्तदान किया।
सिटी हेड हेमन्त कुमार सेजु ने परिवार के चार सदस्यों से रक्तदान करवाकर शिविर की शुरुवात की। साथ ही कर्मठ व संकल्पित कार्यकर्ता मानतख्त सिंह राठौड़, सिटी हेड खरताराम नवल, लक्ष्मण देवड़ा व विवेक गहलोत आदि ने सहयोग किया।
हेल्प इंडिया द्वारा सभी के कार्यो की सराहना करते हुवे तत्काल ई-प्रणाम पत्र जारी किये गए।