न्यूजडेस्क। केंद्र सरकार की विशेष योजना के तहत कतर से 251 यात्रियों को लेकर 2 हवाई जहाज़ आज रात को 08.15 बजे एवं दूसरा 10 बजे मध्यप्रदेश के इंदौर एयरपोर्ट पर आएगे। इंदौर एडीएम बीबीएस तोमर प्रशासन की तरफ से यहां मौजूद रहेंगे। सभी यात्रियों को इंदौर से 10 चार्टेड बसों द्वारा भोपाल भेजा जाएगा। वहाँ उन्हें 17 दिन
3 EME सेंटर में कोरोटाइन किया जाएगा। इंदौर में किसी भी यात्री को हल्के से भी बीमारी लक्षण होने पर चोइथराम अस्पताल भेजा जाएगा
दो विशेष हवाई जहाज आज लैंड करेंगे..