बीकानेर। लोकडाउन के दौरान खुल रहे मार्केट के दौरान उमड़ रही भीड़ को कोरोना महामारी के बचाव से प्रेरित करने के लिए समाजसेवी द्वारा जागरूकता संदेशों के पोस्टर पेम्पलेट जारी किये जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को जिला कलेक्टर केपी गौतम द्वारा बीकानेर व्यापार उधोग मंडल (बीसीसीआई) द्वारा जारी ऐसे ही एक पोस्टर का विमोचन किया गया। बीसीसीआई के अध्यक्ष जुगल राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकडाउन के दौरान खुल रहे बाजारों में कोरोना महामारी को लेकर गम्भीरता बनाए रखने हेतु केंद्र, राज्य व जिला प्रशासन की गाइड लाइन का पालन हो इस हेतु कुछ जागरूकता संदेशों का विमोचन किया गया है, जो कार्यकर्ताओ द्वारा बीकानेर के बाजारों की प्रत्येक दुकानों पर लगाने का प्रयास कर जनजागरण किया जाएगा। व्यापार मंडल के सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा इस जनजागरूकता वाले संदेशों को व टीम के कार्यो सराहा गया। उन्होंने बताया कि हमारी टीम द्वारा प्रत्येक नागरिक तक जागरूकता संदेश पहुंचाया जाएगा।