आचार्य तुलसी कैंसर चिकित्सालय में भेंट किये फेसमास्क व सेनिटाइजर


बीकानेर। (छोटीकाशी ब्यूरो)।  रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर मिडटाउन द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना एवं लोक डाउन के मद्देनजर अपने सेवा प्रकल्पों को आगे बढ़ाते हुवे मंगलवार को आचार्य तुलसी कैंसर चिकित्सालय में 25 N-95 मास्क व 40 बॉटल हैंड सेनेटाइज़र भेंट किये गये। चिकित्सकों व चिकित्सालय स्टाफ द्वारा इस विशेष सहयोग के लिए क्लब के सदस्य एवं प्रोजेक्ट हेड अमित आचार्य, यशवंत साँखला, अंकित शर्मा, ऋषभ जोशी, नितिन चूरा व रोटेरियन आशीष चूरा का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया।