सेंट्रल ब्यूरो। लखनऊ । उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में तब्लीगी जमात के लोगों द्वारा महिला स्वास्थ्य कर्मियों के साथ की गई अभद्रता और अश्लील हरकतों को बेहद गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा है कि यह लोग न कानून को मानेंगे, न व्यवस्था कोइनके साथ सख्ती से पेश आने और इन्हें कानून का पालन करना सिखाने की जरूरत है । उन्होंने ऐसे सभी लोगों पर रासुका लगाने का निर्देश दिया है ।
गौरतलब है कि तब्लीगी जमात के लोगों के चलते उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी है । प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 172 लोगों में से तब्लीगी जमात से जुड़े 42 लोग हैं । मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें किसी भी तरह से कोरोना संक्रमण पर काबू पाना है और इसे फैलने से रोकना है । उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश को इंदौर नहीं बनने देंगे । स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अभद्रता करने और उन पर हमला करने वाले लोगों के साथ उन्होंने कड़ाई से पेश आने का निर्देश दिया और कहा कि इनके खिलाफ कानूनन कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए । मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे हम इंसेफेलाइटिस से जीते हैं, वैसे ही हम कोरोना के खिलाफ भी जंग जीतेंगे । इसके लिए हमें पूरी तैयारी करनी है और हम इस चुनौती से निपटने के लिए आगे भी तैयारी रखेंगे हमें चिकित्सा तंत्र और उससे जुड़ी अवस्थापना सुविधाओं को मजबूत करना है ।
कोरोना ; महिला स्वास्थ्यकर्मियों से अभद्रता करने वाले तब्लीगी जमातियों पर लगाएं रासुका : योगी - मुख्यमंत्री ने अफसरों को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश - बोले, उत्तर प्रदेश में नहीं पैदा होने देंगे इंदौर जैसे हालात