भोपाल। वैश्विक महामारी कोविड कोरोना संक्रमण के चलते इटारसी के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एन. एल. हेडा का राजधानी के एम्स अस्पताल में दुखद निधन हो गया। आई.एम.ए. के अध्यक्ष डॉ आर दयाल ने इसकी पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि डॉ हेड़ा की पत्नी भी थी कोरोना पॉजिटिव, जिनके स्वास्थ्य में सुधार हो चुका है।