बीकानेर, 21 अप्रैल। देश के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति बीकानेर निवासी डी मार्ट कम्पनी के मालिक राधाकिशन दम्माणी द्वारा कोरोना वायरस की इस घड़ी में बीकानेर प्रशासन को दिए गए 1 करोड़ रूपए की भेंट की गयी राशन सामग्री को कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराने के लिए हरी झण्डी दिखायी। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की इस विपदा की घड़ी में माहेश्वरी समाज के राधाकिशन दमानी ने कुछ दिन पूर्व बीकानेर शहर के लिए जो 1 करोड रुपए की राशन सामग्री उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। उसकी क्रियान्विति के रूप में राशन सामग्री से भरी गाडियों को गौतम ने मंगलवार को रवाना किया है। इस अवसर पर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी पी पचीसिया, अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के सदस्य श्रीराम सिंघी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल गट्टाणी, जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश करनाणी, जिला माहेश्वरी महासभा के अध्यक्ष गोपी किशन पेड़िवाल, रोग निदान सेवा केंद्र ट्रस्ट के भतमाल पेड़िवाल समेत अनेक समाज बंधु उपस्थिति थे। माहेश्वरी सभा के शहर मंत्री रघुवीर झंवर ने बताया कि माहेश्वरी समाज ने पूर्ण सहयोग करते हुए अल्प समय में जरूरतमंदों के लिए 21000 राशन सामग्री के पैकेट तैयार करवाए हैं। उन्होंने बताया कि इस सामग्री को राज्य सरकार द्वारा बीकानेर शहर के वार्ड पार्षदए समाज के कार्यकर्ताओं की मदद से जरूरतमंदों को वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि माहेश्वरी समाज की हर संस्थाए हर व्यक्ति कंधे से कंधा मिलाकर सेवा के लिए खड़ा है। भामाशाहों ने अपने सामर्थ्य के अनुसार पीएम व मुख्यमंत्री राहत कोष में भागीरथी प्रयासों से जरूरतमंद को काफी राहत पहुंचाई है।
D Mart के मालिक दम्माणी द्वारा भेजी गयी 1 करोड़ रूपए की राशन सामग्री को झण्डी दिखायी