टिकट चैकिंग के साथ-साथ कोरोना के प्रति टीटीई ने रेलयात्रियों को जागरुक किया


बीकानेर, 19 मार्च। रेलवे के बीकानेर जंक्शन पर गुरुवार को टीटीई द्वारा न केवल टिकट चैकिंग की गयी बल्कि लोगों को जागरुक भी किया गया। कोरोना वायरस न फैले इससे लोगों को सचेत करते हुए टिकट चैकिंग स्टाफ ने बाड़मेर-कालका ट्रेन में यात्रियों की टिकट चैकिंग के साथ-साथ उन्हें मुंह पर मास्क लगाने, ट्रेन में यात्रा के दौरान बार-बार अपने हाथ को पानी से धोते रहें, अपने आस-पास साफ-सफाई रखें और लोगों से हाथ न मिलाएं। साथ ही सबसे बेहतर तरीका अल्कोहलयुक्त सैनीटाइजर या साबुन और पानी से हाथ को साफ करते रहना है। हाथों की सफाई करने से हाथों पर लगने वाले संक्रमण को खत्म किया जा सकता है। साथ ही आस-पास बैठे खांसी व छींकने वाले शख्स के साथ निकट संपर्क करने से भी बचें। टिकट चैकिंग स्टाफ ने प्लेटफार्म पर मौजूद रहे लोगों की भी टिकट चैकिंग की।