घर के नजदीकी डेयरी बूथ पर करें फोन, दूध नहीं पहुंचाए तो करें डीएसओ को शिकायत: देखें लिस्ट

घर के नजदीकी डेयरी बूथ पर करें फोन, दूध नहीं पहुंचाए तो करें डीएसओ को शिकायत: देखें लिस्ट


बीकानेर। सम्पूर्ण राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के तहत किए गए लॉकडाउन के दौरान आमजन को दूध की निरंतर एवं आपूर्ति किए जाने हेतू सरकार द्वारा 22 मार्च को दुग्ध उत्पादों की बिक्री में छूट प्रदान की गयी है। उक्त आदेश के क्रम में बीकानेर में आम नागरिकों को नियमित दूध एवं दुग्ध उत्पादों की आपूर्ति के मद्देनजर उत्तरी राजस्थान सहकारी दुग्ध उत्पादन संघ लिमिटेड, बीकानेर के अधिकृत डेयरी बूथों के प्रभारी को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने क्षेत्र के निवासियों की दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों से सम्बन्धित आवश्यकता का फोन/संदेश प्राप्त होने पर नागरिक के निवास स्थान पर दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। यदि दूध पहुंचाने में बूथ मालिक आना-कानी करे तो डीएसओ को शिकायत की जा सकती है।