दिल्ली/बीकानेर (छोटीकाशी)। दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 में बीकानेर से गयी आम आदमी पार्टी (आप) टीम ने घर घर प्रचार कर आप प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगे। टीम लीडर पुनित ढाल ने बताया कि हमारी टीम ने 3 फरवरी से सीएम हाऊस अरविंद केजरीवाल, राजस्थान सचिव देवेंद्र शास्त्री, कीर्ति पाठक के दिशा निर्देशों में अलग अलग विधानसभाओं में लगी। स्वयं उन्हें भी कई विधानसभाओं की ज़िम्मेदारी दि गई है जो दिल्ली में टिम के साथ लगे हैं। टीम के अन्य साथियों में नरायण सिंह, अशोक ढाल, सद्दाम हुसैन, महेन्द्र भोलेचा, सेठीराम औड समेत कई रहे।