बीकानेर स्टेशन पर लगा हेल्थ चेकअप कियोस्क 'पल्स', उद्घाटन डीआरएम संजय ने किया

 



बीकानेर, 6 फरवरी (छोटीकाशी)
राजस्थान में उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को यात्री सुविधा हेतू हेल्थ चेकअप कियोस्क 'पल्स' लगाया गया है जिसका उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक समन्वय डी.एल.मीणा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) पी.के.खत्री, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा समेत अनेक रेलवे अधिकारी, कर्मचारी, पल्स एक्टिव स्टेशंस संस्था के कर्मचारी मौजूद थे। रेलवे यात्री सुविधा हेतु हमेशा तत्पर है। हेल्थ चैकअप कियोस्क 'पल्स' पल्स एक्टिव स्टे्शंस संस्था के हेल्दी, हैप्पी फैमिली और हैल्दी नेशन के मिशन के तहत लगाया गया है। ये इंटरनेट ऑपरेटिड हैल्थ कियोस्क है, जो यात्रियों द्वारा आसानी से उपयोग में लेने के बाद स्वस्थ, फिट और खुश रहने में मदद करेगा। ये साईंस बेस्ड प्रोग्राम व सोल्यूशन है। इसके द्वारा यात्री बहुत ही कम चार्ज पर यात्री की उम्र के अनुसार उसका वजन, फैट, बीएमआर (प्रतिदिन कैलोरी की मात्रा), प्रोटीन, वजन, फैट मास, बोडी मिनरल मास, बोन मिनरल मास, पल्स स्कोर, उंचाई, लंग स्कोर, ब्लयड प्रैशर, पल्स रेट एसपी ओ2, ब्लड शूगर की जांच कर हाथों-हाथ रिपोर्ट प्रिंट होकर मिल जाती है। इसके लिए रुपये 50/-, 100/- के चार्ज पर विभिन्न जांचें की जाएंगी। इसके लिए कियोस्क का समय जांच प्रात: 10:00 बजे से रात्रि 21:00 (09.00) बजे तक रहेगा