अटारी के लिए रवाना हुई BSF बीएसएफ की साइकिल रैली, मेयर सुशीला कंवर ने दिखायी हरी झण्डी






सीके न्यूज, छोटीकाशी-बीकानेर। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स [बीएसएफ] के तोपखाना रेजीमेंट की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में निकाली जा रही साइकिल रैली बुधवार को बीकानेर से अटारी के लिए रवाना हुई। मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित व कमांडेंट हेमंत यादव ने झण्डी दिखायी। राजपुरोहित ने कहा कि बीएसएफ भारत की प्रथम रक्षा पंक्ति है व बीएसएफ के जवानों द्वारा विषम परिस्थितियों में सीमा पर मुस्तैद रहते हुए देश की रक्षा की जा रही है। साथ ही साथ बीएसएफ की साइकिल रैली 'फिट इंडिया मूवमेंट', 'हरित भारत स्वच्छ भारत' व 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के आदर्श वाक्य को आमजन तक पहुंचा रही है जिससे देश के युवा प्रेरित होकर देशसेवा में अपना योगदान देंगे। यह साइकिल रैली 16 जुलाई को गुजरात के भुज से रवाना हुई थी।