श्रीगंगानगर, 16 मार्च (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के सीमावर्ती इलाके श्रीगंगानगर के गजसिंहपुर में मंगलवार को भारतीय सेना द्वारा विजयी मशाल के साथ विजय मार्च आयोजित किया गया जिसमें स्कूली बच्चों के साथ सभी आयु वर्ग के स्थानीय लोगों ने भाग लिया। पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर 1971 के भारत पाक युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि देकर बलिदानों को भी याद किया गया। साथ ही भारतीय सेना के बैगपाइपरों ने मार्शल धुनें बजाईं, जिसने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सेना ने अस्त्रों का प्रदर्शन कर जागरूकता पैदा की। एक विशेष मिलिट्री बैंड शो, देशभक्ति थीम पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता और इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस मौके पर सब डिविजनल मजिस्ट्रेट सुभाष कुमार, अन्य गणमान्य व्यक्ति और सेना के दिग्गज भी मौजूद थे और उन्होंने शहीदों को याद किया।
भारतीय सेना के बैगपाइपरों ने बजायी मार्शल धुन, लोगों को किया मंत्रमुग्ध