बीकानेर, 3 फरवरी (सीके मीडिया/छोटीकाशी)। उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर 65 वां रेल सप्ताह समारोह बाकायदा कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करते हुए रेलवे प्रेक्षागृह में बुधवार को मनाया गया। समारोह में डीआरएम संजय कुमार श्रीवास्तव ने उत्कृष्ट कार्य के लिए मंडल पर कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों को शील्ड, नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। मंडल की डीसीएम डॉ. श्रीमती सीमा बिश्नोई को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर रेलमंत्री पुरस्कार से व अधिकारी वर्ग में सुरेश कुमार, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता, डॉ. जी.के.दास, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी, मनीष पदमावत मंडल अभियंता व विश्वेंद्र हूड्डा, सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता को भी महाप्रबंधक स्तर पर व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, इन्हें भी इस समारोह में डीआरएम द्वारा फूलमालाओं से सम्मानित किया गया। इसके अलावा सीनियर डीसीएम अनिल रैना को संपूर्ण भारतीय रेलवे में प्रबंधन विकास पाठ्यक्रम में बड़ौदा में पहला स्थान प्राप्त करने पर डीआरएम द्वारा महानिदेशक मैडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। समारोह में बीकानेर मंडल पर मंडल स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने पर कुल 98 अधिकारियों व कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से एवं 04 सामूहिक पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अलावा डीआरएम श्रीवास्तव द्वारा विभिन्न यूनिटों, कार्यालयों/डिपो को उत्कृष्ट कार्यों के लिए 19 शील्डें प्रदान की गई। समारोह का संचालन संजय सिंह गंगवार द्वारा किया गया।
रेलमंत्री पुरस्कार से नवाजी गयी डीसीएम सीमा के साथ उत्कृष्ट कार्य के लिए रेल अधिकारियों-कर्मचारियों को शील्ड, नकद पुरस्कार