राष्ट्रीय प्रतिरोध दिवस के मौके पर मांगे मनवाने के लिए एकजुट हुए केंद्रीय श्रमिक संगठन





बीकानेर, 3 फरवरी (सीके मीडिया/छोटीकाशी)। राष्ट्रीय प्रतिरोध दिवस के मौके पर बुधवार को केंद्रीय श्रमिक संगठनों एवं स्वतंत्र कर्मचारी राष्ट्रीय महासंघों के आह्वान पर बीकानेर श्रमिक संगठनों की ओर से पीएम को सम्बोधित चार सूत्रीय मांग पत्र कलेक्टर के माध्यम से प्रेषित किया गया। प्रवक्ता सपना शर्मा ने बताया कि मांग पत्र में जो मांगे की गयीं उनमें श्रमिक विरोधी 4 लेबर कोड एवं जनविरोधी बिजली विधेयक 2020 निरस्त किया जाए, सरकारी उपक्रमों का निजीकरण बंद किया जावे, सभी गरीब परिवारों को आर्थिक एवं खाद्य सहायता उपलब्ध करावें तथा 2021-2022 की नीतियों को वापिस लिया जाना प्रमुख है। उन्होंने बताया कि एटक के प्रसन्नकुमार, अब्दुल रहमान कोहरी, सीटू के मोहर सिंह, मूलचंद, इंटक के हेमंत किराडू, अशोक पुरोहित, कर्मचारी महासंघ के अविनाश व्यास, रोडवेज गिरधारीलाल, श्यामदीन, विक्रम सिंह, डेयरी से अयूब अली, मोहन सिंह, कैमल फॉर्म के किशनाराम राईका, बैंक के अशोक शर्मा, होटल के विक्रम सिंह, भंवरसिंह, रायसिंह ट्रस्ट के महेंद्र सिंह, जुगल सिंह सहित अनेक ने भाग लिया। श्रमिक संगइनों ने संयुक्त किसान मोर्चे के धरने में भी शामिल होकर किसान आंदोलन के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त की।