बेंगलुरु। इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन (आईवीएफ) कर्नाटक के प्रेसिडेंट बिपिनराम अग्रवाल ने अयोध्या दौरे पर है। वहां उन्होंने भव्य एवं ऐतिहासिक निर्मित हो रहे भगवान श्रीराम के जन्मभूमि तीर्थ निर्माण ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी चंपत राय से श्री जानकी महल ट्रस्ट परिसर में विस्तृत चर्चा की। इस दौरान मंदिर निर्माण में आईवीएफ के अधिकाधिक योगदान को लेकर हुई इस भेंट वार्ता के दौरान कर्नाटक के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार प्रमुख देव आनंद भी साथ रहे। बिपिनराम अग्रवाल ने यहां राम मंदिर आंदोलन के केंद्र बिंदु श्री जानकी महल ट्रस्ट के विस्तार को लेकर भी चंपत राय से विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर ट्रस्ट के अन्य ट्रस्टिगणों से भी संवाद किया। उन्होंने रामलला के दर्शन किए वह आरती में भी भाग लिया तथा मंदिर निर्माण स्थल साइट विजिट का भी दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ नरेश पोद्दार, आदित्य सुल्तानिया, नारायण गनेरीवाल आदि मौजूद रहे।
आईवीएफ कर्नाटक प्रेसीडेंट बिपिनराम अग्रवाल का अयोध्या दौरा / राम जन्मभूमि तीर्थ के जनरल सेक्रेटरी चंपत राय से की मुलाकात व चर्चा