गणेश बाग श्रीसंघ के स्थापना के गौरवशाली 75वें स्थापना वर्ष-हीरक जयंती पर : सुनील सांखला जैन को 'युवा समाज रत्न अलंकरण' से नवाजा






बेंगलूरु। श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी बावीस संप्रदाय जैन संघ ट्रस्ट गणेश बाग, बेंगलूरु के तत्वावधान में रविवार को श्रमण संघीय उप प्रवर्तकश्री श्रुतमुनिजी महाराज, शासन प्रभाविका सुशीलकंवर महाराज, श्रमण संघीय उपप्रवर्तिनी साध्वीश्री मणिप्रभाजी महाराज, उप प्रवर्तिनी साध्वीश्री निधिज्योतिजी महाराज , परम विदुषी साध्वीश्री पुनितज्योतिजी महाराज, मधुर वक्ता साध्वीश्री ऋद्धिश्रीजी महाराज आदि ठाणा 23 के पावन सानिध्य एवं चतुर्विध संघ के उपस्थिति में आयोजित गणेश बाग श्री संघ के स्थापना के गौरवशाली 75वां स्थापना वर्ष (हीरक जयंती) मनाया गया। इस अवसर पर श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी बावीस संप्रदाय जैन संघ ट्रस्ट (गणेश बाग श्रीसंघ ) की और से समाजसेवी सुनील सांखला जैन को युवा समाज रत्न अलंकार से सुशोभित किया गया। गणेशबाग श्रीसंघ के अध्यक्ष लालचंद मांडोत ने अलंकरण अभिनन्दन पत्र का वाचन किया। सुनील सांखला जैन ने गत 30 वर्षो से विभिन्न संघ संस्थाओं में अपनी सेवाएं प्रदान की है। अल्पायु में सुनील सांखला ने संघ समाज एवं व्यवसाय में अनेक उपलब्धियाँ हासिल कर अपनी सरलता, कर्मठता, कुशल व्यवहारिता, मिलनसारिता एवं पुरुषार्थ से एक कुशल प्रबंधक के रूप में जैन जैनत्तर समाज में एक अलग पहचान बनाई है। श्री लालचंद मांडोत अलंकरण वाचन में कहा कि सुनील सांखला जैन निर्भीक, स्पष्ट वक्ता, दूरदर्शी, हंसमुख, मधुर भाषी, सभी के स्नेही सतत श्रमशील एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी आदर्श युवा रत्न है। इस अवसर पर संतश्री श्रुतमुनिजी महाराज ने कहा, सुनील सांखला जैन कि संत संघ समाज की सेवा की अनुमोदना की। उन्होंने कहा कि ऐसे युवा समाज के प्रेरणा स्तोत्र बनते है और सांखला परिवार सदैव सेवा दान पुण्य में अग्रणीय रहा है। पाट पर विराजित सभी संत साध्वीवृन्द ने सुनील सांखला की प्रशंसा एवं अनुमोदना की विराजित सभी संत साध्वीवृन्द ने सांखला को आशीर्वाद दिया व उज्जवल भविष्य कि मंगलकामनाएं की। सकल समाज भी हर्षित हुआ और हर्ष हर्ष जैकारा से से धर्म सभा गूँजित उठा।

सुनील सांखला जैन ने अपने उद्बोधन में अलंकरण विनय पूर्वक स्वीकार करते हुए गणेश बाग श्रीसंघ एवं सकल श्रीसंघ के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। भाव विभोर सांखला ने सेवा का अवसर प्रदान करने का लिए सकल समाज को धन्यवाद दिया।

गणेश बाग श्रीसंघ के अध्यक्ष लालचंद मांडोत, उपाध्यक्ष सम्पतराज कोठारी, मंत्री सम्पतराज मांडोत, सह मंत्री त्रिलोकचंद कटारिया, कोषाध्यक्ष सुदर्शन मांडोत एवं सभी कार्यकारिणी सदस्यों के कर कमलों से 'युवा समाज रत्न अलंकरण' सुनील सांखला जैन को समर्पित किया गया।

इस अवसर पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में गणमान्य श्रावक-श्राविकायें उपस्थित थे।