44 सैनिकों को वीरता एवं प्रतिष्ठित पुरस्कार, 22 यूनिटों को प्रशंसा पत्र से 12 फरवरी को करेंगे कोणार्क कोर के अलंकरण समारोह में सम्मानित




जयपुर, 8 फरवरी (सीके मीडिया/छोटीकाशी)। लेफ्टिनेंट जनरल जे.एस.नैन, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मैडल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ दक्षिण कमान द्वारा दक्षिण कमान के कोणार्क कोर के अलंकरण समारोह में 12 फरवरी को जोधपुर में 44 सैनिकों को वीरता एवं प्रतिष्ठित पुरस्कार और दक्षिण कमान की 22 यूनिटों को विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिये लिए प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जाएगा। डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि समारोह में भारतीय सेना के उन अधिकारियों, जूनियर कमीशन अधिकारियों और अन्य रैंक के सैन्यकर्मियों को सम्मानित किया जायेगा, जिन्हें पिछले वर्ष 26 जनवरी 2020 और 15 अगस्त 2020 को वीरता के साथ ही प्रतिष्ठित पुरस्कार भी दिए गए थे। अलंकरण समारोह में बड़ी संख्या में वरिष्ठ सेना अधिकारी, प्रतिष्ठित नागरिक गणमान्य व्यक्ति और अन्य मेहमानों के उपस्थित होने की सम्भावना है। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना का एक शानदार इतिहास रहा है, जिसने स्वतंत्रता के बाद से चार बड़े युद्ध के अलावा 1999 में कारगिल संघर्ष भी शामिल है। जम्मू कश्मीर एवं उत्तर पूर्व के राज्यों मेें कई आतंकी संगठनों से लोहा लेने के लिए भी भारतीय सेना को तैनात किया गया है। वर्षों से भारतीय सेना के सैनिकों ने अनेक चुनौतियों के बावजूद खुद को सदैव जोश के साथ संचालित किया है, चाहे वह सियाचिन ग्लेशियर की बर्फीली ऊंचाईयों पर हो, थार के बढ़ते रेगिस्तान या उत्तर पूर्व के घने जंगल। विश्व शांति का समर्थन करने के लिए विदेशी धरती पर संयुक्त राष्ट्र मिशन के हिस्से के रुप में भारतीय सेना के प्रतियोगियों का योगदान भी अद्वितीय है। विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़ राहत और कोविड-19 महामारी के दौरान सेना भी नागरिक प्रशासन के साथ सक्रिय रुप से शामिल रही है।