राजस्थान की राजनीति पर ज्योतिषीय मंथन 27 को जयपुर में, पोस्टर का हुआ विमोचन




JAIPUR, 14 फरवरी (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। रघुनाथ धाम धर्मार्थ सेवा संस्थान (रघुनाथ धाम ज्योतिष एवं अध्यात्म शोध संस्थान) की ओर से प्रथम ज्योतिष महाकुंभ, सम्मान समारोह का आयोजन जयपुर के 4, योजना पार्क हाऊस, आकाशवाणी के सामने, एम.आई.रोड़ स्थित होटल आंगन 27 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए आयोजक स्वामी सौरभ राघवेन्द्राचार्य जी महाराज ने बताया कि इस महाकुंभ में विषय (राजस्थान की राजनीति) पर ज्योतिषीय मंथन किया जाएगा। इस विषय पर ज्योतिष के नामचीन विद्वान अपना मत प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम संयोजक महेश वाधवानी ने ज्योतिष महाकुंभ के बारे में बताया कि महाकुंभ में देश-विदेश के ज्योतिष विद्वान आचार्यों (जी.डी.वशिष्ठ, लाल किताब विशेषज्ञ, डॉ. एच.एस. रावत, देवज्ञश्री अनिल वत्स) एवं कई नामचीन हस्तियों, (ज्योतिष सेलेब्रिटी, टीवी सेलेब्रिटी, देश के नामचीन पत्रकार, न्यूज एंकर, पुलिस विभाग) का अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर ज्योतिष महाकुंभ कार्यक्रम में सम्मान किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार आयोजक मंडल डॉ. मोनिका करल, भविष्य वक्ता एवं कुंडली विश्लेषक अनीष व्यास, ज्योतिषाचार्य घनश्याम शर्मा, आचार्य अनुपम जॉली, धर्माचार्य पंकज पाराशर ने स्वामी राघवेंद्राचार्य महाराज के सानिध्य में ज्योतिष महाकुंभ कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भी किया। इस कार्यक्रम में डॉ. निरंजन भट्ट (उदयपुर), पंडित घनश्याम लेखराज द्विवेदी, पंडित रमेश द्विवेदी, पंडित एस.के. जोशी (जोधपुर), पंडित आशुतोष आचार्य, आलोक आचार्य (उदयपुर), सुभाष शर्मन दिल्ली, रमेश सेमवाल हरिद्वार को भी आमंत्रित किया गया है।