मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट 24 से बीकानेर में




बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। 27 वां राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट यहां पुष्करणा स्टेडियम में 24 से 28 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति के अध्यक्ष सुनील बांठिया व सचिव भरत कुमार पुरोहित ने यह जानकारी दी।