पीएम मोदी ने राजस्थान मूल के चिराग भंसाली को बाल पुरस्कार प्रदान कर किया सम्मानित

 


नई दिल्ली। चूरु जिले के छापर गाँव के मूल निवासी और हाल नोएडा (उत्तरप्रदेश) में रहने वाले चिराग भंसाली को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वर्चुअल समारोह में बाल पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया है। चिराग भंसाली प्रवासी राजस्थानी राजेन्द्र एवं रजनी भंसाली के सुपौत्र और नीरज एवं ऋतु के सुपुत्र है। चिराग अणुव्रत अनुशास्ता के प्रति समर्पित तेरापंथ समाज की विशिष्ट प्रतिभा है और स्वदेशी टेक एप के फाउंडर है ।अभी उनकी एप के 150,000+ यूज़र्स हैं ।चिराग की विलक्षण प्रतिभा का मूल्यांकन करते हुए उन्हें यह अवार्ड प्रदान किया गया है। चिराग डीपीएस नॉएडा में ग्याहरवीं कक्षा के विज्ञान संकाय के छात्र है।