बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के दिशा-निर्देशन में बीकानेर में कोवीशील्ड वैक्सीनेशन की शुरुआत





बीकानेर (सीके मीडिया/छोटीकाशी)। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के बीकानेर सैक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के दिशा-निर्देशन में बीएसएफ परिसर में अनूठी पहल करते हुए कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है। बीकानेर परिसर में भारत में निर्मित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोवीशील्ड वैक्सीन के वैक्सीनेशन दिया जाएगा। राठौड़ ने बताया कि कोरोनाकाल में क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर में कोविड केयर सेंटर बनाया गया था व संक्रमित जवानों का इलाज किया जा रहा था। वर्तमान मेें बीकानेर परिसर में एक भी कोरोना से संक्रमित जवान नहीं है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शुभेन्द्रु सिंह ने बताया कि इसके अंतर्गत कुल 10 फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स का वेक्सीनेशन किया गया है।