मूर्तिकार रुचिका जोशी की आस्था, श्री कोडमदेसर भैरुनाथ मंदिर की चौकी पर लगाए दो श्वान




बीकानेर {CK}। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर श्री कोडमदेसर भैरुनाथ मंदिर में मूर्तिकार रुचिका जोशी (स्टूडियो काविरु) द्वारा मंदिर परिसर में भैरुनाथ के वाहन श्वान स्थापित किए गए।  मूर्तिकार रुचिका जोशी ने बताया कि एक काला व एक गौरा श्वान स्थापित किए गए हैं। करीब 15 किलो वजन के एक श्वान को मेटल-फाइबर से बनाए गए हैं। इसके साथ ही भैरुनाथ बाबा का विशेष श्रृंगार कर पूजा अर्चना की गई। ज्ञात रहे मूर्तिकार रुचिका जोशी ने पूर्व में रेलवे स्टेशन, हल्दीराम प्याऊ आदि अनेक स्थानों पर अपनी कला की छाप छोड़ी है।