बीकानेर, 06 जनवरी (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजस्थान में बीकानेर नगर निगम मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने बुधवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचकर कार्यालय का आकस्मिक निरिक्षण किया गया। मेयर ने कार्यालय पहुँचते ही 10:10 पर उपस्थिति पंजिकायें अपने कार्यालय में मंगवाली। उपस्थिति पंजिका में जिन कार्मिकों के हस्ताक्षर नहीं मिले वहां पर मेयर ने अनुपस्थित दर्ज कर दिया। इसके बाद महापौर ने कार्यालय में घूमकर सभी विभागों एवं अनुभागों में चल रहे कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान मिली कमियों पर मेयर खासा नाराज नजर आई। निगम कार्यालय में सफाई को लेकर तुरंत सफाई करवाने के आदेश दिए साथ ही बीकानेर समाधान एप पर आई शिकायतों की मोजूदा स्थिति को भी जाना। मेयर ने जिन शिकायतों का समाधान कर दिया गया है ऐसी शिकायतों पर शिकायतकर्ता से फोन पर बात भी की। इसके बाद मेयर नगर निगम स्थित हेल्पलाइन पहुंची जहाँ जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र सम्बन्धी आवेदन लिए जाते हैं। उन्होंने आवेदन जमा करवाने आये आवेदनकर्ताओं से बातचीत कर उनको आने वाली समस्याओं के बारे में जाना तथा जल्द ही अस्पतालों से समन्वय स्थापित कर स्थायी समाधान का आश्वासन दिया। मेयर के निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में कार्मिक अनुपस्थित पाए गए जिस पर उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए आयुक्त को अनुपस्थित कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दे दिए। उन्होंने बताया कि काफी समय से जनता द्वारा कार्मिकों के देर से आने एवं अनुपस्थित रहने के सम्बन्ध में शिकायतें प्राप्त हो रही थी। आज आकस्मिक निरिक्षण के दौरान काफी अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिनकी उपस्थिति पंजिका में अनुपस्थिति दर्ज कर दी गयी है। साथ ही आयुक्त को इस सम्बन्ध में बिना सूचना अनुपस्थित कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए भी लिखा गया है। आगे भी ऐसे आकस्मिक निरिक्षण किये जायेंगे एवं बिना सूचना अनुपस्थित एवं देर से आने वाले कार्मिकों पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
आकस्मिक निरिक्षण में जिन कर्मचारियों के हस्ताक्षर नहीं मिले, मेयर ने अनुपस्थित दर्ज कर दिया