बीकानेर, 25 जनवरी (सीके मीडिया/छोटीकाशी)। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या कॉलेज में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मनाए जा रहे राष्ट्रीय बालिका सप्ताह (21-26 जनवरी) के अंतर्गत सोमवार को महाविद्यालय के आईक्यूएसी, एनएसएस, महिला प्रकोष्ठ तथा राजीव गांधी विद्यार्थी केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में हेल्थ, न्यूट्रिशियन एवं ब्यूटी केयर विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन यिका गया। बतौर मुख्यातिथि आयुर्वेदाचार्य आयुमंत्रा आरोग्यधाम डॉ. प्रीति गुप्ता ने स्वास्थ्य तथा सुंदरता से सम्बन्धित उत्पादों की जानकारी छात्राओं को दी तथा छात्राओं से प्रश्नोत्तरी की एवं विजेताओं को श्री दिव्य आयु हैल्थ ट्रस्ट की ओर से विभिन्न उपहार दिए। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. शिशिर शर्मा, आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. विजयश्री गुप्ता, एनएसएस प्रभारी श्रीमती सुनीता गहलोत, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. नरेश पंवार एवं राजीव गांधी विद्यार्थी सेवा केंद्र प्रभारी डॉ. रजनी शर्मा, स्टाफ सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
आयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रीति ने स्वास्थ्य एवं सुंदरता से सम्बन्धित उत्पादों की छात्राओं को दी जानकारी, दिए विजेताओं को विभिन्न उपहार भी