श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान को सफल बनाएं : मानन्दी सुरेश
बेंगलुरु। यहां के वासवी कन्वेंशन सेंटर में इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन (आईवीएफ) कर्नाटक एवं राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के संयुक्त तत्वावधान में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें कर्नाटक आर्य वैश्य समाज के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। तीर्थ क्षेत्र के मानंदी सुरेश की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में आईवीएफ के प्रेसिडेंट बिपिन राम अग्रवाल, सचिव संजीव बंसल, संगठन सचिव श्रीमती रितु अग्रवाल, उपाध्यक्ष रवि सिंघानिया, यूथ अध्यक्ष रजत गुप्ता, अनुपम कुमार, छाया गांधी, ललिता काबरा, बलराज कुमार, विश्व हिंदू परिषद के कोषाध्यक्ष दीपक राजगोपाल, सादुलपुर-राजगढ़ समाज परिषद के अध्यक्ष रतन कंदोई व श्रीनिवास गुप्ता सहित अनेक लोग मौजूद रहे। मीटिंग में सभी का स्वागत आईवीएफ प्रेसिडेंट बिपिनराम अग्रवाल ने किया। इस दौरान मानंदी सुरेश ने बताया भगवान श्रीराम के मंदिर के लिए हमारे पूर्वजों ने पिछले 500 सौ साल से संघर्ष किया तथा न जाने कितने लोगों ने भगवान श्रीराम के मंदिर बनाने के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिये। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने हम सब को भगवान श्रीराम का मंदिर बनते हुए देखने का अवसर प्रदान किया है, इस भाग्यशाली पल का सहभागी बनने के लिए हम लोगों ने समन्वय पूर्वक श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान कर्नाटक को सफल बनाना है। दीपक राजगोपाल ने बताया दस, 100 एवं 1000 रुपये के कूपन बनाये गए है। 2000 रुपये से ऊपर की राशि के लिए रसीद बुक दी जाएगी। उसमें 80-जी का भी प्रावधान है, जिससे पूरे राष्ट्र के 60 करोड़ लोगों तक विश्व हिंदू परिषद की टीम आगामी 15 जनवरी से 15 फरवरी तक लोगों बीच जाएगी। उन्होंने सभी के सामूहिक सहयोग की अपेक्षा के साथ इस आयोजन को सफल बनाने का आह्वान भी किया।सभी का आभार कर्नाटक आर्य वैश्य समाज के सचिव बलराज ने जताया।