बीकानेर (छोटीकाशी डॉट पेज)। पूर्व डिप्टी मेयर अशोक आचार्य ने मंगलवार को बताया कि शहर के अंदरुनी क्षेत्र नत्थूसर की घाटी, दशनाम गोस्वामी मोहल्ला, रमण कॉलोनी, धरणीधर कॉलोनी, रबड़ फैक्ट्री के आस-पास का क्षेत्र, सुथारों की तलाई, पुष्पा कॉलोनी, बजरंग कॉलोनी, उस्ता बारी बाहर का क्षेत्र, नाथसागर, महानंद जी मंदिर के आस-पास के क्षेत्र में स्थायी पुलिस चौकी एवं उप स्वास्थ्य केंद्र की महत्ती आवश्यकता महसूस की जा रही है। आचार्य के अनुसार उन्होंने इस सम्बन्ध में स्थायी पुलिस चौकी एवं उप स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने के लिए शिक्षा व प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को चिट्ठी लिखी है। आचार्य ने बताया कि सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर सर्किट हाऊस में डोटासरा से मुलाकात कर निवेदन भी इस सम्बन्ध में किया गया लेकिन फिर भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। यहां के निवासियों को समय पर सुरक्षा के साथ-साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें इसके लिए वे प्रयासरत हैं।
स्थायी पुलिस चौकी और उप स्वास्थ्य केंद्र की मांग को लेकर अशोक आचार्य ने लिखी मंत्री डोटासरा को चिट्ठी