बीकानेर, 20 जनवरी (सीके मीडिया/छोटीकाशी)। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के राजस्थान फ्रंटियर के विभिन्न सैक्टरों बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर (उत्तर) व जैसलमेर (दक्षिण) की टीमों के कमाण्डो कम्पीटिशन (विभिन्न इवेंट्स) में बीएसएफ बीकानेर सैक्टर की कमांडो टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी व राजस्थान फ्रंटियर के आईजी आयुषमणि तिवारी के दिशा-निर्देशन में इंटर सेक्टर कमाण्डो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बीएसएफ बीकानेर सैक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बुधवार को तीनों कमाण्डो को बधाई दी एवं उनका उत्साहवर्धन किया। सम्पूर्ण कम्पीटिशन में बीकानेर के कमाण्डो का प्रथम स्थान आरक्षक प्रताप सिंह, द्वितीय स्थान अजय कुमार व तृतीय स्थान उप निरीक्षक मोहित ने हासिल किया।
कमाण्डो कम्पीटिशन में बीएसएफ बीकानेर ने लहराया परचम, डीआईजी राठौड़ ने बधाई देकर किया उत्साहवर्धन