वेटरनरी विवि में नए नियम-परिनियमों को लागू करके कार्यप्रणाली को बनाया अधिक प्रभावशाली : कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा






बीकानेर, 26 जनवरी (सीके मीडिया/छोटीकाशी)। राजस्थान के बीकानेर में स्थित एकमात्र वेटरनरी विश्वविद्यालय को पशुचिकित्सा, शिक्षा, अनुसंधान और प्रसार के क्षेत्र में एक उत्कृष्ट संस्थान के रूप में कार्य करने के लिए तैयार किया गया है। विश्वविद्यालय में नए नियम-परिनियमों को लागू करके कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावशाली बनाया गया है। वेटरनरी विवि के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने मंगलवार को 72 वें गणतंत्र दिवस पर राजूवास के दीवाने-ए-आम प्रांगण में ध्वजारोहण कर सलामी देकर अपना उद्बोधन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में विश्व में जलवायु परिवर्तन और पशु कल्याण के विषय महत्वपूर्ण हो गए हैं अत: विश्वविद्यालय को अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाह नई सोच और नवाचारों के साथ करने की जरूरत रहेगी। उन्होंने अमर शहीदों का पुण्य स्मरण करते हुए लोकतांत्रिक परंपराओं को अधिक पुष्ट करने का आह्वान किया। पशु विज्ञान केन्द्रों द्वारा रोगनिदान सेवाएं शुरू की गई और 858 वैज्ञानिक पशुपालन के शिविर आयोजित कर 18051 पशुपालक व किसानों को लाभान्वित किया गया। राज्य में नवाचार के रूप में ई.पशुपालक चैपाल की शुरूआत की गयी है। गौशालाओं के सुद्दढीकरण के लिए तकनीकी योगदान किया जा रहा है। तीनों संघटक महाविद्यालयों में ऊर्जा संरक्षण के सोलर प्लांट लगाने और विद्यार्थियों के उद्यमिता विकास कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। समारोह में कुलपति प्रो विष्णु शर्मा ने स्नातकोत्तर की आल इन्डिया प्रवेश परीक्षा में मेरिट में आने वाले 31 छात्र.छात्राओं, घुड़सवारी में अव्वल रहे 8 एनसीसी कैडेटस और उत्कृष्ट सेवा और कार्यों के लिए 11 शिक्षकों/अधिकारियों को सम्मानित किया। 


उत्कृष्ट सेवा और कार्यों के लिए किया सम्मानित

कुलपति प्रो शर्मा ने उत्कृष्ट सेवा और कार्यों के लिए निदेशक अनुसंधान प्रो हेमंत दाधीच, सह.आचार्य डॉ शिव कुमार शर्मा व सहायक प्राध्यापकों के रूप में डॉ बरखा गुप्ता, डॉ जितेंद्र बडगुजर, डॉ साकार पालेचा, डॉ तारा बोथरा, डॉ दीपक शर्मा, डॉ मोहन लाल चौधरी, डॉ सुदीप सोलंकी, डॉ मोनिका करनानी, डॉ अरुण कुमार झीरवाल को सम्मानित किया। समारोह के पश्चात कुलपति, कुलसचिव एवं डीन-डायरेक्टर्स ने विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। समारोह के दौरान राज्य सरकार की कोविड.19 गाईड लाइन की पालना को सुनिश्चित किया गया।