राष्ट्रसंत, परम पूज्य गुरुदेव श्री डॉ वसंतविजय जी म.सा. की निश्रा में../ श्री पार्श्व प्रभु जन्मकल्याणक त्रिदिवसीय महा महोत्सव उज्जैन के शहनाई गार्डन में 7 से




विशाल भंडारे के साथ अनेक भक्तिमय कार्यक्रम होंगे, घर-घर बांटेंगे लड्डू 


उज्जैन। श्री पार्श्वपद्मावती के परम उपासक, कृष्णगिरी शक्तिपीठाधीपति, राष्ट्रसंत सर्वधर्म दिवाकर, परम पूज्य गुरुदेव श्रीजी डॉ वसंत विजयजी महाराज साहेब की पावन निश्रा में यहां उज्जैन के गणगौर दरवाजा-रामघाट मार्ग स्थित शहनाई गार्डन में भगवान श्री पार्श्वनाथजी का जन्म कल्याणक महोत्सव 7 से 9 जनवरी तक हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जाएगा। पहली बार हो रहे इस अतिदिव्य तीन दिवसीय आयोजन में प्रतिदिन पूजन एवं संत-महात्माओं व हजारों लोगों के लिए विशाल अखंड भंडारे का आयोजन होगा। गुरुभक्त संकेश जैन ने बताया कि 7 जनवरी गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे से चिंतामणि पार्श्वपूजन से कार्यक्रम का आगाज होगा, इसी दिन दोपहर 2:00 बजे से नित्य पूजन और शाम को 7:00 बजे से 10:00 बजे तक विभिन्न प्रसिद्ध गायक कलाकारों द्वारा संगीतमय भक्ति का आयोजन होगा। इसी प्रकार दूसरे दिन शुक्रवार को प्रातः 10:00 से श्री उवसग्गहरम पार्श्व महापूजन होगा। दोपहर 2:00 बजे से शाम को 5:00 बजे तक नित्य पूजन व 7 बजे से पार्श्व प्रभुजन्मोत्सव का संगीतमय भक्ति कार्यक्रम होगा। आयोजन के समापन दिवस पर शनिवार 9 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से श्री पार्श्व पद्मावती महापूजन होगा। वहीं दोपहर 2:00 बजे से नित्य पूजन तथा शाम को 7 बजे से विशेष संध्या भक्ति होगी। उन्होंने बताया कि संपूर्ण उज्जैन वासियों को प्रभु के जन्म महोत्सव निमित्त घर-घर में शुद्ध देसी घी के मोतीचूर के करीब 10 हजार लड्डुओं का प्रसाद भोग वितरण किया जाएगा। तीनों दिन समस्त शहर में पहली बार नगरवासियों के लिए दोपहर 12:00 से 5:00 बजे तक विशाल अखंड भंडारे का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम में सर्वधर्म के संत-महंत व श्रद्धालु जन नगरवासियों को आमंत्रित किया जा रहा है।आयोजन स्थल पर 27 शक्तिपीठों के दर्शन का लाभ भी मिलेगा।