बीकानेर, 26 जनवरी (सीके मीडिया/छोटीकाशी)। राजस्थान के कैबिनेट ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने मंगलवार को बीकानेर में कहा कि बीते दो वर्षों में प्रदेश में 33 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज बने और 1496 मेगावाट बिजली का उत्पादन हुआ। जल जीवन मिशन के तहत अगले 3 वर्षों में सभी को घर-घर पेयजल कनेक्शन दिए जाएंगे। सवा करोड़ लोग इंदिरा रसोई का लाभ ले चुके हैं। कल्ला राजकीय डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरा, मार्च की सलामी लेने के बाद सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने शांति के दूत सफेद कपोत और रंग-बिरंगे गुब्बारे भी आकाश में छोड़े। उन्होंने आव्हान किया कि देश को बेरोजगारी व मंहगाई से मुक्त करवाने तथा सभी को स्वालम्बन बनने की दिशा में मिलजुलकर हम आगे बढ़े। उन्होंने देश की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान का स्मरण किया और कहा कि हम संकल्प लें कि धार्मिकए जाति के नाम पर विवाद नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि बीकानेर के लिए साढ़े पांच सौ करोड़ रूपये की पेयजल योजना प्रक्रियाधीन है। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली गई। जिसमें नगर विकास न्यास की शहर में हुए विकास कार्यों पर आधारित झांकी को प्रथम, निगर निगम द्वारा इंदिरा रसोई की झांकी द्वितीय और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की 'कोरोना' पर आधारित झांकी तृतीय स्थान पर रही। इन विभागों के अधिकारियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके एडीएम प्रशासन बलदेव राम धोजक ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। संभागीय आयुक्त बी.एल.मेहरा, आईजी पुलिस प्रफुल कुमार, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा, बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सुनीता चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरूण प्रकाश शर्मा, आयुक्त नगर निगम ए.एच.गौरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओम प्रकाश, उपायुक्त निगम पंकज शर्मा, पूर्व सांसद जमना बारूपाल, यशपाल गहलोत, पूर्व आईपीएस मदन गोपाल मेघवाल, महेन्द्र गहलोत, जियाउर रहमान आरिफ , सुमित कोचर, सुषमा बारूपाल सहित राजस्थान प्रशासनिक सेवा और राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारियों ने समारोह में शिरकत की। संचालन रविन्द्र हर्ष, संजय पुरोहित, ज्योति प्रकाश रंगा तथा मंदाकनी जोशी ने किया।
मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला बोले ; जल जीवन मिशन के तहत अगले 3 वर्षों में सभी को घर-घर पेयजल कनेक्शन दिए जाएंगे