बीकानेर मंडल ने माल लदान में छूई नई ऊचाईयाँ, गत वर्ष इसी अवधि से 272 रेक एवं 78.71 करोड रुपये अधिक




बीकानेर, 04 जनवरी (छोटीकाशी डॉट पेज)। उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर दिसंबर माह तक माल भाडा आय में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। सीनियर डीसीएम अनिल कुमार रैना ने बताया कि वर्ष 2020-2021 दिसंबर माह तक 1044 रेक के लदान से 446.52 करोड़ रुपये का माल आय अर्जित की गई जो कि गत वर्ष इसी अवधि से 272 रेक एवं 78.71 करोड रुपये अधिक है। इस प्रकार से बीकानेर मंडल पर दिसंबर माह तक गत वर्ष इसी अवधि के मुकाबले रेकों की संख्या व अर्जित माल आय में क्रमश: 35.23 प्रतिशत व 21.40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।