शंकराचार्य निश्चलानंदजी के उज्जैन में प्रवचन, पुजारी परिवार ने किया सत्कार..




उज्जैन। श्री गोवर्धन मठ के शंकराचार्य स्वामीश्री निश्चलानंद सरस्वतीजी के उज्जैन आगमन पर प्रवचन सभा एवं प्रश्नोत्तरी संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें स्वामीजी ने अनेक जिज्ञासुओं के प्रश्नों के उत्तर दिए। धर्म-आध्यात्मिक आधारित अनेक विषयों पर हुई इस प्रवचन सभा में उन्होंने कहा कि हमारा अस्तित्व केवल यह दिखाई देने वाला शरीर मात्र नहीं है इसे समझने की आवश्यकता है समय की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए महाराज श्री ने नींद की भी सारगर्भित व्याख्या की इस दौरान मंदिर के वरिष्ठ पुजारी वृंद रमण गुरुजी दिनेश गुरुजी विजय शंकर पुजारी व सुधीर चतुर्वेदी सहित अनेक जनों ने शंकराचार्य श्री जी का स्वागत सत्कार किया संभाग आयुक्त आनंद शर्मा कलेक्टर आशीष सिंह मंदिर प्रशासक नरेंद्र सूर्यवंशी अभी प्रसाद इत्यादि ने भी महाराज श्री के से शिष्टाचार भेंट की और पुष्पा हार अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया श्री महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर सुरेंद्र चतुर्वेदी सहित मंदिर प्रशासन से जुड़े अनेक लोग मौजूद रहे।