बीकानेर, 28 दिसम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के राज्य मुख्यायुक्त व अन्र्तराष्ट्रीय कमिश्नर जे सी महान्ति (वरिष्ठ आईएसएस से.नि. ) एवं स्टेट हैडक्वार्टर कमिश्नर सांवरमल वर्मा आईएसएस ने बीकानेर मण्डल मुख्यालय के पदाधिकारियों के साथ स्काउट गाइड के सवद्र्धन एवं विस्तार पर चर्चा की। मण्डल मुख्यायुक्त डा विजयशंकर आचार्य ने स्कार्फ पहनाकर उनका स्वागत किया। हेडक्वार्टर कमिश्नर एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ए एच गौरी बीकानेर में स्काउट गाइड गतिविधियों के प्रोत्साहन एवं विकास पर परिचर्चा की। राज्य मुख्यायुक्त जे सी महान्ति एवं वर्मा अपने तीन दिवसीय निजी दौर पर बीकानेर है। सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्रसिंह भाटी ने बीकानेर के संख्यात्मक एवं गुणात्मक वृद्धि को प्रस्तुत किया साथ ही कोविड विरूद्ध जन आन्दोलन के दौरान की गई गतिविधियों से अवगत कराया। इस दौरान गजनेर पैलेस बीकानेर में राज्य मुख्यायुक्त ने बीकानेर बीएएसएफ डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया तथा बीएसएफ के माध्यम से स्काउट गाइड को साहसिक गतिविधियों से जोडऩे की बात भी कही। राज्य मुख्यायुक्त ने कहा कि स्काउट गाइड संगठन समाज सेवा के माध्यम से अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। स्काउट गाइड को देश सेवा एवं समाज सेवा के हर अवसर का सकारात्मक उपयोग करना चाहिये। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी कनिष्क कटारिया, बीकानेर सी ओ स्काउट जसवन्तसिंह राजपुरोहित एवं सी ओ गाइड ज्योतिरानी महात्मा भी उपस्थित रहे।
भारत स्काउट व गाइड के राज्य मुख्यायुक्त महान्ति ने बीकानेर में कही बीएसएफ के माध्यम से स्काउट गाइड को साहसिक गतिविधियों से जोडऩे की बात