बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल पदाधिकारियों ने देखी भारत-पाकिस्तान बोर्डर चौकी सांचू पोस्ट





बीकानेर, 28 दिसम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष अनिल सोनी (झूमरसा), दीपक पारीक सहित अनेक पदाधिकारियों ने भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित सांचू पोस्ट का भ्रमण कर गौरवमयी इतिहास की जानकारी ली। उन्होंने वार म्यूजियम भी देखा। बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सांचू पोस्ट पूर्ण पर वार म्यूजियम के साथ-साथ एक व्यू पॉईंट भी बनाया गया है जहां से पाकिस्तानी पोस्ट रानिहल को दूरबीन की सहायता से देखा जाता है व इस पोस्ट पर पर्यटकों का आना शुरु हो गया है। इसी क्रम में रविवार को भी भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कनिष्क कटारिया, सांवर वर्मा व रिटायर्ड अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी मोहंती द्वारा भी सपरिवार सांचू पोस्ट का भ्रमण किया गया था। 


सीमा दर्शन योजना के तहत विकसित किया सांचू पोस्ट को

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स [बीएसएफ] के बीकानेर सैक्टर द्वारा सीमा चौकी सांचू को सीमा दर्शन योजना के तहत विकसित किया गया है। सीमा चौकी सांचू का गौरवमयी इतिहास रहा है व सन् 1965 व 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध में इस सीमा चौकी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है व बीएसएफके  जवानों ने 1971 में सांचू पोस्ट को पाकिस्तान के कब्जे से आजाद कर पाकिस्तनी पोस्ट रानिहन पर कब्जा कर लिया था। इसी क्रम में 14 अक्टूबर 2020 को बीएसएफ के महानिदेशक राकेश अस्थाना द्वारा सीमा चौकी सांचू पर एक वार म्यूजियम का उद्घाटन कर आमजन को समर्पित किया था।