राष्ट्रसंत डॉ वसंतविजय जी म.सा. की नववर्ष महामांगलिक इस बार उज्जैन के शांतम आश्रम में 31 को, लाइव होगा थॉट योगा यू ट्यूब चेनल पर









अतिदिव्य मंत्र शक्तिपात के श्रवण मात्र से मिटेंगे रोग-दुख, आएगी सुख-समृद्धि

उज्जैन। श्री पार्श्व पद्मावती शक्तिपीठ धाम कृष्णगिरी के पीठाधिपति, राष्ट्रसंत, सर्वधर्म दिवाकर, मंत्र शिरोमणि, परम पूज्य गुरुदेव श्रीजी डॉ वसंतविजयजी महाराज साहब द्वारा प्रतिवर्ष नववर्ष के उपलक्ष्य में दी जाने वाली अतिदिव्य चमत्कारिक महामांगलिक उज्जैन के शांतम आश्रम में होगी। इसका सीधा प्रसारण राष्ट्रसंत श्रीजी के अधिकृत यूट्यूब चैनल थॉट योगा https://www.youtube.com/c/ThoughtYoga
पर रात्रि 10:00 से लाइव देखा जा सकेगा। पूज्य गुरुदेव श्रीजी की यह महामांगलिक अनेक वर्षों से राजस्थान के बाड़मेर जिले के विश्व विख्यात मेवानगर श्री नाकोड़ा तीर्थ में होती है। जिसमें देश और दुनिया से हजारों श्रद्धालु भक्ति भावना से जुड़कर आगामी नव वर्ष के लिए सुख समृद्धि की कामना लेकर धाम में पूजा आराधना के साथ राष्ट्रसंत श्रीजी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। बीते दिनों शांतम आश्रम में अष्ट दिवसीय भैरवाष्टमी कार्यक्रम के 27 विश्व रिकॉर्ड के बाद यह विश्व स्तरीय आयोजन उज्जैन शांतम आश्रम में ही 31 दिसम्बर की रात्रि 10 बजे से अल सुबह 2 बजे तक होगा। इसके बाद पूज्य गुरुदेव श्रीजी की निश्रा में यहां पर निर्मित ऐतिहासिक 21 फीट के नाकोड़ा भैरव देव की प्रतिमा के समक्ष 1008 दीप रोशन कर 108 दीपों से महा आरती कर इस धरा के समस्त जीवों के उत्थान एवं विश्व कल्याण की प्रार्थना भी होगी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में जिस प्रकार रोग, दुख, कष्ट व आर्थिक परेशानियों ने मानव जीवन को बेहद नकारात्मकता के साथ प्रभावित किया है, वहीं 31 दिसंबर की रात्रि से अल सुबह तक गुरु पुष्य नक्षत्र की शुभवेला में पूज्य गुरुदेव श्रीजी के मुखारविंद से 132 बीज मंत्रों की ऊर्जाशक्ति स्वरूपी महामांगलिक का श्रवण चमत्कारिक रुप से वैश्विक स्तर पर लाखों-करोड़ों लोगों के जीवन में टर्निंग प्वाइंट के साथ निश्चित ही विभिन्न रोगों व दुखों का निवारण कर  सुख समृद्धि लाएगा। कुल मिलाकर श्रद्धालुओं के लिए संतश्रीजी के इस महामांगलिक के श्रवण से अतिदिव्य मंत्रों की ऊर्जा इच्छापूर्ति, दुःख निवृत्ति व रोग मुक्ति में निश्चित ही सहायक होगी।