दिव्यांग बच्चों के संगठन को 'सूर्यदत्ता’ द्वारा महीने का अनाज वितरित
पुणे। सुर्यदत्ता फूड बैंक की ओर से पिरंगुट में स्थित विकलांग बच्चों के लिए संगठन ‘ओम साईं ओम’ को एक महीने के राशन, आवश्यक चीज़ें और स्कूल की आपूर्ति वितरित की गई। साथ ही कोरोना अवधि के दौरान अपनी जान जोखिम में डालने वाले पुलिस कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि यह फूड बैंक सुर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के एज्यु-सोशियो कनेक्ट इनिशिएटिव के तहत शुरू किया गया है। सुर्यदत्ता शिक्षण संस्थान और लायंस क्लब ऑफ पूना वेस्ट ने संयुक्त रूप से हाल ही में सुर्यदत्ता संस्थान के बावधन परिसर में 'सामाजिक उत्थान' पहल की है। हाल ही में यह कार्यक्रम सूर्यदत्ता के बावधन कैम्पस में हुआ। सुर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ.संजय चोरडिया, कार्यकारी निदेशक प्रो.अक्षित कुशल, प्रो. सुनील धाड़ीवाल, सिद्धांत चोरडिया, लायंस क्लब की अध्यक्ष पल्लवी देशमुख, सेवा प्रमुख सीमा दाबके, दीपाली ठाकर आदि उपस्थित थे। पुलिस सब-इंस्पेक्टर रोहित देवते और अन्य पुलिस कर्मचारियों को 'सुखी जीवनाची गुरुकिल्ली' नामित पुस्तक से सम्मानित किया गया। हर महीने समाज के जरूरतमंद लोगों को इस रूप में खाद्यान्न दिया जा रहा है। डॉ संजय चोरडिया ने कहा कि सुर्यदत्ता ने सामाजिक प्रतिबद्धता की भावना से जरूरतमंदों की मदद करने के लिए फूड बैंक, क्लॉथ बैंक, प्रोडक्ट्स बैंक, नॉलेज बैंक और बिजनेस बैंक नाम से पांच पहल शुरू की हैं। जरूरतमंदों, वंचितों, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों, किसानों, सेना के सदस्यों, मजदूरों, विकलांग बच्चों की मदद के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। सुर्यदत्ता फूड बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों को, मजदूरों, सड़क पर रहने वाले लोगों सहित भोजन और अन्य आवश्यकताएं प्रदान की जा रही हैं। वस्त्र बैंक योग्य कपड़ों के संग्रह के साथ-साथ नए कपड़ों की जरूरत भी प्रदान कर रहा है।