बीकानेर। वरिष्ठ रंगकर्मी, पत्रकार व साहित्यकार मधु आचार्य 'आशावादी' को साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली के उत्तर क्षेत्र मंडल का संयोजक बनाया गया है। आज अकादेमी के उत्तर क्षेत्र की भाषाओं के संयोजकों की वर्चुअल-मीटिंग में यह निर्णय हुआ। इस मीटिंग में अकादेमी के सचिव के.श्रीनिवासन राव सहित अंग्रेजी से संयुक्ता दासगुप्त, पंजाबी से वनिता मनचंदा, संस्कृत से अभिषेक राजेन्द्र मिश्र, उर्दू से शीन काफ निज़ाम, डोगरी से दर्शन दर्शी व राजस्थानी से मधु आचार्य उपस्थित रहे। हिंदी से चितरंजन मिश्र व कश्मीरी से अज़ीज़ हाजऩी उपस्थित नहीं थे, लेकिन मधु आचार्य को उत्तर क्षेत्र मंडल का संयोजक बनाने में उनकी भी सम्मति रही। आचार्य का नाम सर्व सम्मति से इस पद के लिए चुना गया।