अत्याधुनिक तकनीकों से सुसज्जित इंटिग्रेटेड, स्क्रीनिंग  व सैम्पल कलेक्टींग कोविड वैन भेंट की


 



 



 


 


प्रभावती ओझा स्मृति सेवा संस्था का कार्यक्रम


नागपुर। कोरोना संकट को देखते हुए प्रभावती ओझा स्मृति सेवा संस्था द्वारा अत्याधुनिक तकनीकों से सुसज्जित इंटिग्रेटेड, स्क्रीनिंग तथा सैम्पल कलेक्टींग से युक्त कोविड वैन विभागीय आयुक्त को नागपुर में भेंट की गयी। इस आयोजन में प्रमुख अतिथि के रूप में विडियों कान्फ्रेस पर कैबिनेट मंत्री महाराष्ट्र राज्य बाला साहेब थोरात  उपस्थित थे। संस्था के अध्यक्ष रामकिशन ओझा द्वारा विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले एंव पालकमंत्री नागपुर  नितिन राऊत को कोविड वैन की चाबीयां सौपी गयी। अपने अध्यक्षीय संबोधन में थोरात ने कोरोना काल में इस तरह की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कांग्रेस कमेटी के महासचिव रामकिशन ओझा के इस आयोजन के लिए भुरी भुरी प्रशंसा की। महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष नाना पटोले ने सभी को कोरोना काल में नियम पालन करने की जरूरत पर प्रकाश डाला। पालकमंत्री नितिन राऊत ने अपने उदबोधन में सभी को सामाजिक सौहार्द बनाकर रखने की अपील की। समाज के प्रति अपनी दूरदर्शिता का परिचय देते हुए प्रभाताई ओझा स्मृति सेवा संस्था ने कई समाजोपयोगी कार्यक्रम इसके पुर्व भी किये हैं। कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए यह अत्याधुनिक तथा उपयोगी साबित होगी। इस अवसर पर डॉ समिर अरबट, डॉ मनोहर मुद्देशवर, अतुल लोंडे, अनिल देशमुख, अभिजीत वंजारी, अतुल कोटेचा, गिरीश पांडव, विश्वजीत भगत, श्रावण मालु, हेमंत द्विवेदी, हेमंत गोरले, रफीक पठान, रितेश शिवपेठ, अल्ताफ पठान, सुरज शर्मा उपस्थित थे।